प्रेस कॉन्फ्रेंस में तिजोरी लेकर पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी के नारे "एक हैं तो सेफ हैं" पर उठाए सवाल

Rahul Gandhi Press Conference: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान वह एक तिजोरी लेकर आए, जिस पर लिखा था "एक हैं तो सेफ हैं". यह बीजेपी का नारा है, जिसे राहुल ने चुनाव प्रचार के मुद्दे पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए महाराष्ट्र के कई बड़े प्रोजेक्ट्स गुजरात भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि 5 लाख नौकरियों का नुकसान हुआ है और 7 लाख करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स महाराष्ट्र से छीन लिए गए हैं.

राहुल का कहना था कि यह चुनाव असल में गरीबों और अरबपतियों के बीच का है. उनका दावा था कि अमीर लोग मुंबई की जमीन हड़पना चाहते हैं, और 50 हजार करोड़ से 1 लाख करोड़ रुपये तक की जमीन को निजी कंपनियों को दिया जा सकता है.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप 

धारावी के विकास कार्यों पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि इस इलाके की जमीन उद्योगपतियों को देने का प्लान है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह जनता के बजाय सिर्फ अमीरों का साथ दे रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी का ध्यान महाराष्ट्र के किसानों और गरीबों की सहायता पर है. राहुल ने यह भी कहा कि महंगाई और बेरोजगारी इस चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं.

किसानों और महिलाओं को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी ने महिलाओं के लिए आर्थिक योजनाओं की भी बात की. उन्होंने वादा किया कि अगर उनकी सरकार आती है, तो हर महीने महिलाओं के खातों में 3 हजार रुपये जमा किए जाएंगे. साथ ही, उन्होंने सोयाबीन किसानों को आर्थिक लाभ देने और जातिगत जनगणना करवाने की भी बात कही.

महाराष्ट्र चुनाव का आखिरी प्रचार आज 

महाराष्ट्र चुनाव प्रचार आज समाप्त हो जाएगा और 20 नवंबर को मतदान होगा। इसके बाद 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. इस चुनाव में महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी शरद गुट और शिवसेना उद्धव गुट) का मुकाबला महायुति (बीजेपी, शिवसेना शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट) से है.

calender
18 November 2024, 12:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो