महाराष्ट्र में महायुति की वापसी? Axis MY India सर्वे में बड़ा उलटफेर, नतीजों से होगी तस्वीर साफ

Maharashtra Exit Poll 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और MVA के बीच किसका पलड़ा भारी हो सकता है, इसको लेकर Axis MY India के सर्वे ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं. महायुति की वापसी का अनुमान लगाया गया है, जिसमें उन्हें 150-167 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि MVA को 107-125 सीटें मिलने का अनुमान है. यह सर्वे महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद किए गए एग्जिट पोल के नतीजों पर आधारित है। क्या आप इस सर्वे के विस्तार से जानना चाहेंगे?

Lalit Sharma
Lalit Sharma

महाराष्ट्र. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और ये नतीजे काफी दिलचस्प हैं. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक, मुंबई की 36 सीटों में से 22 सीटों पर महायुति का कब्जा हो सकता है, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को 14 सीटें मिल सकती हैं.

मुंबई में वोट शेयर

  • - महायुति: 45 फीसदी वोट
  • - एमवीए: 43 प्रतिशत वोट
  • - बहुजन विकास अघाड़ी: दो फीसदी वोट
  • - अन्य: 10 प्रतिशत वोट

कोंकण-ठाणे रीजन में भी महायुति बाजी मारती दिखाई दे रही है, जहां 39 सीटों में से 24 सीटों पर महायुति जीत सकती है, जबकि 13 सीटों पर एमवीए कब्जा जमा सकती है.

कोंकण-ठाणे में वोट शेयर

  • - महायुति: 50 फीसदी वोट
  • - एमवीए: 33 फीसदी वोट
  • - बहुजन विकास अघाड़ी: दो प्रतिशत वोट
  • - अन्य: 15 फीसदी वोट

टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत और जेवीसी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत संभावना जताई गई है, जिसके मुताबिक महायुति को 159 सीटें, जबकि एमवीए को 116 सीटें मिल सकती हैं.

एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान  

चाणक्‍या स्‍ट्रैटजी के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 152-160 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी न्यूज-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में महायुति को 150-170 सीटें दी हैं, जबकि एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और एमवीए के बीच किसका पलड़ा भारी है. इसको लेकर सभी दलों के अपने अपने दावे हैं। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने चुनावी नतीजों को तस्वीर कुछ- कुछ साफ कर दी है.

calender
21 November 2024, 07:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो