महाराष्ट्र. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं और ये नतीजे काफी दिलचस्प हैं. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे के मुताबिक, मुंबई की 36 सीटों में से 22 सीटों पर महायुति का कब्जा हो सकता है, जबकि महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को 14 सीटें मिल सकती हैं.
मुंबई में वोट शेयर
कोंकण-ठाणे रीजन में भी महायुति बाजी मारती दिखाई दे रही है, जहां 39 सीटों में से 24 सीटों पर महायुति जीत सकती है, जबकि 13 सीटों पर एमवीए कब्जा जमा सकती है.
कोंकण-ठाणे में वोट शेयर
टीवी चैनल टाइम्स नाऊ नवभारत और जेवीसी के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत संभावना जताई गई है, जिसके मुताबिक महायुति को 159 सीटें, जबकि एमवीए को 116 सीटें मिल सकती हैं.
एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान
चाणक्या स्ट्रैटजी के एग्जिट पोल में बीजेपी की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को 152-160 सीटें मिलने की बात कही गई है, जबकि कांग्रेस की अगुवाई वाले एमवीए को 130-138 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी न्यूज-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में महायुति को 150-170 सीटें दी हैं, जबकि एमवीए को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति और एमवीए के बीच किसका पलड़ा भारी है. इसको लेकर सभी दलों के अपने अपने दावे हैं। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने चुनावी नतीजों को तस्वीर कुछ- कुछ साफ कर दी है. First Updated : Thursday, 21 November 2024