Maharashtra: शरद-अजित की गुप्त बैठक के बाद उद्धव-पटोले के बीच हुई अहम बैठक, एनसीपी प्रमुख के बयान से बढ़ा सियासी पारा

Maharashtra News: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को पुणे में सीक्रेट मीटिंग की थी. इस के बाद शरद पवार ने कहा कि उनके शुभचिंतक चाहते है कि वे बीजेपी के साथ चले जाए. वहीं नाना पटोले ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Maharashtra Politics News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी संस्थापक शरद पवार ने शनिवार को डिप्टी सीएम और अपने भतीजे अजित पवार के साथ पुणे में एक गुप्त बैठक की थी. इसके बाद रविवार को शरद पवार का बैठक को लेकर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'मेरे शुभचिंतक चाहते हैं कि मैं बीजेपी के साथ चला जाऊं. लेकिन मैं बीजेपी के साथ कभी नहीं जाऊंगा.' उन्होंने कहा कि अजित पवार के साथ मेरी बैठक गुप्त नहीं है. वे मेरे भतीजे है और मैं अपने परिवार का वरिष्ठ सदस्य हूं.

इसके बाद रविवार को महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' की 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाली बैठक को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस बीच दोनों नेताओं के बीच गहन चर्चा की गई.

एनसीपी कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी-शरद

महाराष्ट्र के सोलापुर में पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा, “एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (एनसीपी) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता.” उन्होंने कहा, "हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी समूह) ने एक अलग रुख अपनाया है. हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है.”

अजित के साथ बैठक पर शरद पवार ने क्या कहा? 

पुणे में शनिवार को अजीत पवार के साथ सीक्रेट मीटिंग के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, “मैं आपको एक तथ्य बताना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं. भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ सदस्य परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.”

calender
14 August 2023, 11:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो