Maharashtra: स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम युवक ने दी पाकिस्तान को बधाई, कहा पाकिस्तानी होने पर गर्व, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की शाम करीब 5 बजे मुजम्मिल खान अहमद नाम के युवक ने पाकिस्तान की परसती में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

Maharashtra: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराष्ट्र के बुलढाणा के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला पोस्ट कर दिया. उसने पोस्ट में पाकिस्तान को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही लिखा कि पाकिस्तानी होने पर गर्व... जो करना है कर लो. जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों की नजर में आयी वैसे ही विवाद खड़ा हो गया जिसपर पुलिस को ऐक्शन लेना पड़ा. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त की शाम करीब 5 बजे मुजम्मिल खान अहमद नाम के युवक ने पाकिस्तान की परसती में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. जैसे ही लोगों की नजरों में ये पोस्ट आई विवाद शूरू हो गया. 

बताया जा रहा है कि इस मसले पर कुछ हिंदू संगठनों ने अपना विरोध जताया जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब विवाद गहराया तो पुलिस के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी. 

पुलिस के अधिकारी के हवाले से बताया जा रहा है कि मुजम्मिल को अरेस्ट कर लिया गया है. सुरक्षा के लिहाज से उस इलाके में भी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 

calender
15 August 2023, 08:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो