महाराष्ट्र के नए CM पर सस्पेंस खत्म, एकनाथ शिंदे ने कहा- 'पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था'
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलें लगभग अब खत्म हो गई हैं. एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था'. सीएम पद को लेकर कोई तनातनी नहीं है.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही तनातनी अब खत्म होते नजर आ रही है. अभी तक माना जा रहा था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद को लेकर अड़े हुए हैं. बीते दिनों यह भी खबरें चली कि एकनाथ शिंदे कुर्सी को लेकर नाराज हो गए हैं, क्योंकि सीएम पद बीजेपी की तरफ जाता दिख रहा है. फिलहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने इन अटकलों पर अब विराम लगा दिया है.
एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'पीएम मोदी ने कल मुझे फोन किया था मैंने उनसे साफ कह दिया है कि महाराष्ट्र की जनता के हित में जो हो वही करें.' शिंदे ने कहा कि उनके मन में कुर्सी का लालच नहीं है, वे इतने छोटी मानसिकता के नहीं हैं. वह तो जनता की सेवा के लिए राजनीति में हैं. शिंदे ने कहा कि वे इतनी छोटी मानसिकता के साथ राजनीति में नहीं आए हैं.
शिंदे के मन में सीएम पद की लालच नहीं
शिंदे ने कहा कि वे गृहमंत्री अमित शाह से भी साफ कह चुके हैं कि एनडीए और महायुति का जो फैसला होगा वह उनको स्वीकार है. उनके मन में सीएम पद का लालच नहीं है. महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा 'मैं खुले विचार का हूं. मैं जनता के लिए काम कर रहा हूं. बीजेपी से जो भी सीएम होगा, उसे मैं पूरी तरह से समर्थन दूंगा.'
एनडीए और महायुति का निर्णय अंतिम
शिंदे ने कहा कि मेरी तरफ से नई सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. मैं पीएम मोदी से साफ कह चुका हूं कि आप अपना निर्णय करिए. शिंदे ने कहा कि 'महायुति और एनडीए का जो निर्णय होगा, वही अंतिम निर्णय होगा. मैंने साफ कह दिया है कि मेरे बारे में आप विचार न करें, आप महाराष्ट्र की जनता के बारे में विचार करके सरकार का गठन करें. मेरी तरफ से कोई दिक्कत नहीं आएगी.'