Mumbai News: मुंबई की कोस्टल रोड पर बुधवार रात एक चलती हुई लेम्बोर्गिनी कार में अचानक आग लग गई. इस घटना ने न केवल सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि लग्जरी कारों की विश्वसनीयता को लेकर भी चर्चाएं शुरू कर दी हैं. बता दें कि रेमंड समूह के चेयरमैन और मशहूर कारोबारी गौतम सिंघानिया, जो कारों के प्रति अपने शौक के लिए जाने जाते हैं, इस घटना पर गहरी चिंता जताई है.

आपको बता दें कि उन्होंने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें नारंगी रंग की लेम्बोर्गिनी को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है. उन्होंने लिखा, ''इस तरह की घटनाएं लेम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं. इस कीमत और प्रतिष्ठा वाली कार से उच्चतम गुणवत्ता की अपेक्षा होती है, न कि संभावित खतरों की.''

देखें वीडियो ...

आग लगने की घटना

बता दें कि यह घटना रात करीब 10:20 बजे हुई. मौके पर मौजूद दमकल अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की और लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया. राहत की बात यह रही कि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ.

वीडियो में दिखा खतरनाक मंजर

बताते चले कि एक वायरल वीडियो में गुजरात पंजीकरण संख्या वाली इस नारंगी रंग की कार के केबिन में आग की लपटें उठती दिखाई दे रही थीं. एक व्यक्ति इसे बुझाने का प्रयास करता नजर आया.

ग्राहकों को दी सावधानी बरतने की सलाह

वहीं गौतम सिंघानिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, ''लेम्बोर्गिनी खरीदने से पहले सभी संभावित पहलुओं पर सोच-विचार जरूर करें.'' उन्होंने भारतीय डीलर के रवैये पर भी सवाल उठाए.

कार की सुरक्षा पर सवाल

इसके अलावा आपको बता दें कि इस घटना ने लग्जरी कार निर्माता लेम्बोर्गिनी की सुरक्षा और गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्राहक अब इस घटना के बाद और सतर्क हो गए हैं.