Maharashtra: सड़क पर लेटे मरीज, रस्सी पर ग्लूकोज की बोतल लटकाकर हुआ इलाज, वीडियो वायरल
Maharashtra: ये घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा की है. जहां करीब 300 मरीजों का इलाज ऐसे ही किया गया है. कहा जा रहा है कि ये सभी लोग एक धार्मिक आयोजन के दौरान परोसे गए भोजन को खाकर बीमार हुए थे.
Patient Treated on Road In Maharashtra: स्वास्थ्य विभाग हमेशा ही असुविधाओं को लेकर चर्चा में रहता है. कभी चिकित्सक को लेकर तो कभी सरकारी अस्पतालों की सफाई ये हमेशा ही सुर्खियों में रहा है. एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र से सामने आ रही है. जहां अस्पताल में सुविधा नहीं होने पर मरीजों को सड़क पर लेटा कर इलाज किया गया. वहीं, ग्लूकोज की बोतलों को टांगने के लिए रस्सी का इस्तेमाल हुआ. अस्पताल के बाहर सड़क पर इलाज करा रहे मरीजों की यह तस्वीर अब तेजी से वायरल हो रही है.
बता दें कि ये घटना महाराष्ट्र के बुलढाणा की है. जहां करीब 300 मरीजों का इलाज ऐसे ही किया गया है. कहा जा रहा है कि ये सभी लोग एक धार्मिक आयोजन के दौरान परोसे गए भोजन को खाकर बीमार हुए थे.
काफी संख्या में लोग हुए थे बीमार
जानकारी के मुताबिक, काफी संख्या में लोगों बीमार होने की सूचना मिलने के बाद उन्हें तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया था. वहीं, मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में बीमार लोगों के कोई भी उचित व्यवस्था नही थी. स्थिति ऐसी थी कि अस्पताल के अंदर भी कई मरीजों का इलाज फर्श पर लिटाकर किया गया. जबकि कई मरीज ऐसे भी थे जिनका उपचार सड़क पर ही करना पड़ा था.
#WATCH | #Maharashtra: Around 600 Villagers Suffer From Food Poisoning After ‘Consuming Prasad’ In #Buldhana, Receive Treatment On Road Due To Lack Of Hospital Beds #MaharashtraNews pic.twitter.com/rM0piQZWyj
— Free Press Journal (@fpjindia) February 21, 2024
30 मरीजों की हालत गंभीर
इस घटना को लेकर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि सड़क पर जिन लोगों को इलाज किया जा रहा था, उस दौरान उनके परिजन भी वहीं मौजूद थे. मरीजों के परिजनों ने मिडिया से बातचीत में कहा कि जब वह अपने मरीज को लेकर इस अस्तपाल में पहुंचे तो वहां डॉक्टर तक भी उपलब्ध नहीं थे. कुछ देर तक जब कोई डॉक्टर वहां नहीं आया तो परिजनों को प्राइवेट से डॉक्टर को बुलाना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार इस घटना में 30 मरीजों की हालत ज्यादा गंभीर है.