Maharashtra: शरद पवार का बड़ा एक्शन, प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को NCP से हटाया

Maharashtra Politics: NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे का नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश दिया.

calender

Maharashtra NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में बगावत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. NCP बगावत करने वाले विधायकों और नेताओं पर एक्शन ले रही है. इस बीच प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को शरद पवार ने एनसीपी पार्टी से हटा दिया है. शरद पवार ने कहा, "मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के नाम एनसीपी पार्टी के सदस्यों के रजिस्टर से हटाने का आदेश देता हूं." 

इसके बाद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे के बयान सामने आए है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष होने के नाते मैंने महाराष्ट्र (प्रदेश अध्यक्ष) की ज़िम्मेदारी सुनील तटकरे को देने का फैसला किया है. अनिल भाईदास पाटिल को हमने फिर से महाराष्ट्र विधानसभा में एनसीपी का मुख्य सचेतक नियुक्त किया है." 

वहीं, सुनील तटकरे ने कहा, "मैंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है. मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मज़बूत करूंगा. मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है. मैंने सभी विधायकों और ज़िला परिषद नेताओं की बैठक भी बुलाई है."

प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार से की विनती

नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "हमारी उनको (शरद पवार) हाथ जोड़कर विनती है कि पार्टी के बहुसंख्यक वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की इच्छा का वे आदर करें. उनका आशीर्वाद हम पर और पार्टी पर हमेशा बना रहे."  First Updated : Monday, 03 July 2023