Maharashtra: शरद पवार ने की देशमुख की तारीफ, कहा कुछ लोग ED के डर से सरकार में शामिल हो गए
पवार ने आरोप लगाए कि कुछ लोग ईडी के निशाने पर थे और जांच का सामना नहीं करना चाहते थे इस वजह से सरकार में शामिल हो गए.
Sharad Pawar: कुछ नेता प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की जांच के घेरे में थे वह जांच का सामना नहीं करना चाहते थे इस वजह से सरकार में शामिल हो गए. यह बयान है राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के संस्थापक शरद पवार का जिन्होंने रविवार को भतीजे अजीत पवार के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हुए पार्टी नेताओं पर निशाना साधा.
शरद पवार ने अजीत पवार और बागी नेताओं पर बयान देते हुए कहा कि हाल ही में हमारे कुछ लोग सरकार में शामिल हुए हैं. पवार ने कहा कि वे कह रहे हैं कि वे विकास के मुद्दे पर गए थे लेकिन इसका कोई खास मतलब नहीं था. पवार ने आरोप लगाए कि कुछ लोग ईडी के निशाने पर थे और जांच का सामना नहीं करना चाहते थे इस वजह से सरकार में शामिल हो गए.
इस दौरान उन्होंने अनिल देशमुख की तारीफ करते हुए कहा की कुछ लोग जो अनिल देशमुख जैसे थे उन्होंने पाली नहीं बदली और जेल जाना स्वीकार किया. पवार ने देशमुख की तारीफ करते हुए कहा कि अनिल देशमुख ने जेल जाना स्वीकार किया और 14 महीने बिताए जहां उन्हें जांच से बचने के लिए भाजपा में शामिल होने की भी पेशकश की गई लेकिन देशमुख ने कहा कि उन्होंने अपराध नहीं किया है.