'अमित शाह तड़ीपार, सब सावधान रहें', भड़के शरद पवार ने यूं किया पलटवार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार पर दिया गया तूल पकड़ता जा रहा है. तमाम आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब शरद पवार ने खुद अमित शाह पर निशाना साधा है. उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह अजीब है कि जिस व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात से बाहर किया था, वह इतने महत्वपूर्ण मंत्रालय का नेतृत्व कर रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

महाराष्ट्र के वरिष्ठ राजनेता शरद पवार ने अमित शाह पर जमकर प्रहार किया है. दरअसल हाल ही में अमित शाह ने उन्हें 'भ्रष्टाचार का सरगना' बताया था. अब इस पर पलटवार करते हुए पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री को याद दिलाया कि कैसे उन्हें सर्वोच्च न्यायालय ने गुजरात से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया था. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता पवार ने कहा कि कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मुझ पर हमला किया और मुझे कुछ बातें कहीं. उन्होंने मुझे 'देश के सभी भ्रष्ट लोगों का कमांडर' कहा. अजीब बात है कि गृह मंत्री एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने गुजरात के कानून का दुरुपयोग किया और इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गुजरात से तड़ीपार कर दिया.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसे निकाल दिया गया, वह आज गृह मंत्री है. इसलिए हमें सोचना चाहिए कि हम किस दिशा में जा रहे हैं. जिन लोगों के हाथों में यह देश है, वे किस तरह गलत रास्ते पर जा रहे हैं, हमें इस बारे में सोचना चाहिए. वरना मुझे 100% भरोसा है कि वे देश को गलत रास्ते पर ले जाएंगे. हमें इस पर ध्यान देना चाहिए.

अमित शाह ने शरद पवार पर लगाए थे आरोप

2010 में, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य को सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में दो साल के लिए अपने गृह राज्य से निष्कासित कर दिया गया था. 2014 में उन्हें बरी कर दिया गया. 21 जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में भाजपा के एक सम्मेलन में शाह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर 'भ्रष्टाचार को संस्थागत रूप देने' का आरोप लगाया.

शाह ने पवार को कहा भ्रष्टाचार का सरगना

उन्होंने कहा कि वे (विपक्ष) भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं. भारतीय राजनीति में भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सरगना शरद पवार हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है. अब वे हम पर क्या आरोप लगाएंगे? अगर किसी ने भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाने का काम किया है, तो वह शरद पवार हैं, वह आप हैं.

महाराष्ट्र में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव

बता दें कि महाराष्ट्र में अक्टूबर में अगली सरकार का चुनाव होगा. सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री शरद पवार के भतीजे अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी शामिल है. विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन में कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और एनसीपी शामिल हैं.

calender
27 July 2024, 03:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो