Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 1152 केस, 4 मरीजों की मौत

महाराष्ट्र में लगातार कोविड-19 के 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1152 नए केस सामने आए। वहीं, शुक्रवार को राज्य में चार लोगों की मौत हो गई।

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • महाराष्ट्र में कोरोना के 1152 केस, 4 मरीजों की मौत

Maharashtra Covid Update: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही हैं। कई राज्यों से कोविड-19 के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में लगातार कोविड-19 के 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 1152 नए केस सामने आए। वहीं, शुक्रवार को राज्य में चार लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार शाम जारी कोविड अपडेट में यह जानकारी दी गई। इसके साथ ही, अब महाराष्ट्र में सक्रिय मरीजों की संख्या 5928 पर पहुंच गई।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है। कोरोना से 29 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गई है।

वहीं, दिल्ली और राजस्थान से 3-3 और छत्तीसगढ़ और पंजाब से 2-2 मौतें हुई हैं। हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से 1-1 मौत की सूचना मिली है।

इस बीच दैनिक संक्रमण दर 5.01 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.29 फीसदी दर्ज की गई। अब तक इस महामारी से देश में 4,47,97,269 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या कुल संक्रमितों का 0.11 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.70 प्रतिशत दर्ज की गई है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोरोनारोधी टीके की 220.66 करोड़ डोज दी जा चुकी हैं।

calender
14 April 2023, 08:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो