26/11 Mumbai Attack: आज के दिन काप उठी थी मुबंई, जानिए इस काले दिन की पूरी कहानी?
26/11 Mumbai Attack: साल 2008 में 26 नवंबर की तारीख को देश कभी नहीं भूल सकता. देश इस आंतकी हमले की 15वीं बरसी मनाने वाला है...
26/11 Mumbai Attack: साल 2008 में 26 नवंबर की तारीख को देश कभी नहीं भूल सकता. देश इस आंतकी हमले की 15वीं बरसी मनाने वाला है. लेकिन इस दिन को याद करके देशवासी आज भी सिहर जाते है. यू कहें तो आजाद भारत के इतिहास में ये सबसे बड़ा आंतकी हमला था.
इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोग मारे गए थे व 300 से अधिक लोग घायल हुए थे. आतंकियों ने देश के सबसे सुरक्षित जगहों में से एक ताज होटल को निशाना बनाकर हमारी सुरक्षा व्यवस्था के दावों को भी तार- तार कर दिया था.
पाकिस्तान के कराची के सभी 10 आतंकी एक नाव के माध्यम मुबंई के लिए निकले थे. समंदर के रास्ते ही उन्होंने मुबंई में प्रवेश किया. भारतीय नौसेना की आंखों में धूल डालकर उन्होंने एक भारतीय नाव को अगवा कर लिया था व नाव में सवार सभी लोगों को मौत के घाट उतार दिया था.