Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 425 नए मामले आए सामने

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर राहत देने वाली खबर है। राज्य में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं। महराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 425 नए केस पाए गए

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 425 नए मामले आए सामने

Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर राहत देने वाली खबर है। राज्य में अब कोरोना के मामले घटने लगे हैं। महराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ो के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 425 नए केस पाए गए और कोरोना से किसी की जान नहीं गई है। वहीं इस महामारी से 499 मरीज ठीक हुए हैं। जिन्हें इलाज के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है।

दिल्ली में कोरोना के केस में भी अब लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 564 मामले दर्ज हुए है। कोरोना की संकमण दर 14.93 % दर्ज हुई है। वहीं, 24 घंटे में एक मरीज की भी मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जारी किए गए आंकड़ो से पता चला है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 3778 टेस्ट हुए है। जिसमें से 564 केस पॉजिटिव है। आपको बता दें कि कोरोना को लेकर स्थिती दिल्ली में फिलहाल ज्यादा चिंता की बात नहीं हैं।

देश में शुक्रवार के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में 7,533 नए मामले सामने आए थे। यही 24 घंटे में 7,533 नए मामले सामने आए थे अगर बीते दिन यानी कल शनिवार की बात करें तो 7,171 नए मामले सामने आए हैं।

calender
30 April 2023, 08:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो