महाराष्ट्र में फैली एक रहस्यमयी बीमारी जिसने गांव में मचाया कहर
महाराष्ट्र के पश्चिम विदर्भ के बुलढाणा में बीते 3 दिन में करीब 60 लोग गंजेपन का शिकार हो चुके हैं. ऐसा अचानक क्या हुआ कि बुलढाणा के इन गांवों में लोगों के बाल झड़ने लगे?
महाराष्ट्र के पश्चिम विदर्भ के बुलढाणा जिले के 3 गांवों में एक रहस्यमयी बीमारी फैल गई है. इन गांवों के ज्यादातर पुरुष और महिलाएं इस बीमारी से जूझ रहे हैं. यहां लोगों के सिर और दूसरे अंगों के बाल अपने आप झड़ने लगे हैं. कुछ लोग तो महज 3 दिन के अंदर गंजे हो चुके हैं. उनके हाथ और पैरों के बाल भी जा चुके हैं. लोगों को इस बीमारी का न कारण पता है. न ही कोई समाधान दिख रहा है. डॉक्टर्स भी इसका इलाज नहीं तलाश पा रहे हैं. ऐसे में लोगों में डर का माहौल है. घबराहट और डर के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इस रहस्यमयी बीमारी की जांच शुरू कर दी है.