महाराष्ट्र में अखिलेश यादव ने 4 सीटों पर किया उम्मीदवारों का ऐलान, MVA गठबंधन से चल रही थी बातचीत

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां सीटों के लिए गठबंधन और तालमेल में जुटी हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच, महाविकास अघाड़ी (MVA) से सीटों को लेकर बातचीत चल रही है और सपा ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है:

calender

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां सीटों के लिए गठबंधन और तालमेल में जुटी हैं. समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है. इस बीच, महाविकास अघाड़ी (MVA) से सीटों को लेकर बातचीत चल रही है और सपा ने चार सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है:

1. शिवाजी नगर - अबू आजमी
2. भिवंडी ईस्ट - रईस शेख
3. भिवंडी वेस्ट - रियाज आजमी
4. मालेगांव - शाने हिंद

SP ने 4 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा, "मालेगांव PDA जनसभा में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब तक चार प्रत्याशियों का नाम बताया है. सपा की मांग महाविकास आघाड़ी से केवल उन्हीं सीटों के लिए है, जहां सपा मजबूत है और जीतने की क्षमता रखती है." उन्होंने यह भी कहा कि सपा के अन्य प्रत्याशियों के नाम भी जल्दी घोषित किए जाएंगे.

MVA गठबंधन से चल रही थी बातचीत

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से महाविकास आघाड़ी के बीच 258 सीटों पर सहमति बन गई है. हालांकि, 30 सीटें ऐसी हैं जिन पर तीनों पार्टियों के बीच अभी सहमति नहीं बनी है. MVA में कांग्रेस, शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी और उद्धव गुट की शिवसेना-यूबीटी शामिल हैं.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव

चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव एक चरण में होगा. मतदान 20 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. First Updated : Saturday, 19 October 2024