Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना के 1115 नए मामले, 9 लोगों की मौत

महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के केसों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1115 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित होकर 9 लोगों ने दम तोड़ दिया है।

हाइलाइट

  • महाराष्ट्र में 1000 के पार पहुंचा कोविड केस, 9 लोगों की मौत

Maharashtra Corona Virus Case Today: पुरे देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से अपना खौफ बना दिया है। इस दौरान महाराष्ट्र में लगातार कोविड के मामले बढ़ते ही नजर आ रहे है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, अगले 8-10 दिनों तक कोविड के केस बढ़ेंगे, लेकिन उसके बाद कोरोना के मामलों में कमी आ सकती है। इस दौरान अगर महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे में 1,000 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आये है।

बुधवार को दैनिक कोविड-19 मामलों में एक बड़ी वृद्धि देखी गई जिसमे 1,115 नए संक्रमणों के साथ 1,000 का आंकड़ा पार हो चुका है। जिनमें से 320 मामले अकेले मुंबई से सामने आए। इसके साथ, राज्य में कुल बढ़कर 5,421 सक्रिय मामले हैं। वहीं, मंगलवार को महाराष्ट्र में 24 घंटे में 919 संक्रमण दर्ज किए गए थे।

महाराष्ट्र और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के केसों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1115 नए केस सामने आए हैं, जबकि कोविड से संक्रमित होकर 9 लोगों ने दम तोड़ दिया है। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले 5421 पहुंच गए है तो वहीं 560 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस के मामलो में इजाफा हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड के 7,830 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद पूरे भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 40,215 हो गए हैं। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को कोरोना केसों में काफी तेजी देखने को मिला है। बता दें कि देश में 12 अप्रैल को 5,880 नए मामले सामने आए थे। 

सूत्रों के मुताबिक हेल्थ मिनिस्ट्री का कहना है कि कोरोना वायरस कोई चिंता का विषय नहीं है। अगर कोई भी वेब आता है तो प्लस माइनस होता रहता है। कोरोना के टेस्ट अधिक होने की वजह से केसों में इजाफा हो रहा है। किसी भी व्यक्ति को घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। 

calender
12 April 2023, 08:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो