Crime News: मुंबई में एक रॉबरी का मामला सामने आया है, जिसमें घर पर काम करने वाले दो नौकरों ने लगभग 2. 50 करोड़ के गहने चुरा लिए. वो नौकर घर का काम भी उतनी सफाई के साथ नहीं करते होंगे जितनी सफाई के साथ उन्होंने इस चोरी को अंजाम दिया. दरअसल, मुंबई में एक घर में काम करने वाले दो नौकरों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कैसे वो लोग चोरी का सामान लेकर मुंबई से बिहार पहुंचे.
चोरी का ये मामला 11 फरवरी को सामने आया. जब 55 वर्षीय शिकायतकर्ता मालिक ने देखा कि उनके घर रखे गहने गायब हैं. मालिक ने बताया कि जब वो उठे थे तब सभी को उल्टियां हो रही थी, जिसके चलते सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी सब के बीच उनका ध्यान घर पर रखे गहनों पर नहीं गया. जब सब लोग घर वापस आए तब उन्होंने पाया कि घर पर गहनें नहीं हैं. उसी से वो समझ गए कि ये सारा खेल उनके नौकरों का था. बाद में मालिक ने नौकरों के खिलाफ चोरी समेत दूसरी धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई.
पुलिस को जब मालिक ने अपने नौकरों के बारे में बताया तो उसी के आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. दोनों के आधार कार्ड और तकनीक के जरिए उन तक पहुंचने में कामयाब रहे. सोमवार को राजा यादव और शत्रुघ्न कुमार को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया. दोनों को भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (जहर के माध्यम से चोट पहुंचाना), 381 (नौकर द्वारा चोरी), और 34 (सामान्य इरादा) के तहत गिरफ्तार किया गया था. पुलिस पूछताछ में पता चला कि शत्रुघ्न कुमार को पुलिस पहले भी 50 लाख की चोरी के मामले में भी गिरफ्तार कर चुकी है. अभी पुलिस राजा यादव का बैकग्राउंड को कंगाल रही है. First Updated : Tuesday, 20 February 2024