Raigarh: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से तबाही, 16 लोगों की हुई मौत, बचाव अभियान जारी
Raigarh: महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है, बचाव अभियान जारी है.
हाइलाइट
- महाराष्ट्र के रायगढ़ में भूस्खलन से 16 लोगों की मौत
- सीएम एकनाथ शिंदे ने किया इरशालवाड़ी गांव का दौरा
Raigarh: भारी बारिश से देश के कई इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है. कहीं पर बाढ़ कहीं पर भूस्खलन की घटनाएँ सामने आ रही हैं. जिसकी वजह से जान माल का नुकसान हो रहा है. महाराष्ट्र के रायगढ़ में इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें 17 घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं. एनडीआरएफ और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हादसे वाली जगह से 16 लाशें निकली गयी हैं. साथ ही 21 लोगों को बचाया गया है.
महाराष्ट्र के रायगढ़ आदिवासी बाहुल गांव में पक्की सड़क न होने के कारण एनडीआरएफ को बचाव अभियान शुरू करने के लिए इरशालवाड़ी गांव पहुंचने में लगभग 1.5 घंटे से ज्यादा का वक़्त लगा. एनडीआरएफ ने बताया कि भूस्खलन बुधवार रात करीब 11 बजे मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में हुआ. यह गांव पहाड़ी ढालान पर बसा हुआ है. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते हुई इस घटना में 17 घर पूरी तरह तबाह हो गये. गांव में कुल 50 घर हैं.
अब तक 16 लोगों की मौत
एनडीआरएफ और पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि हादसे वाली जगह से 16 शव निकाले गये हैं, जबकि 21 लोगों को बचाया गया है. रायगढ़ पुलिस ने बताया कि 13 शवों का आपदा स्थल पर ही अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
गांव में हैं कुल 50 घर
मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर खालापुर तहसील में इरशालवाड़ी गाँव बसा है. इस गाँव के पहाड़ी ढालान पर बसे होने के कारण यहां भूस्खलन का खतरा ज्यादा रहता है. लगातार हुई बारिश के चलते हुई इस घटना में 50 में से 17 घर पूरी तरह तबाह हो गये.
एकनाथ शिंदे ने लिया जायज़ा
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे थे. उन्होंने बचाव के काम में लगे कर्मियों से बातचीत की. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि राज्य सरकार इलाके में राहत व बचाव के काम को किया जा रहा है, यह गांव भूस्खलन संभावित गांवों की सूची में नहीं था. अब हमारी ये कोशिश है कि सबसे पहले मलबे में फंसे लोगों को बचाया जाये.
#रायगड जिल्ह्यातील #खालापूर जवळील #इर्शाळवाडी या दुर्घटनाग्रस्त गावाला भेट देऊन येथील परिस्थितीचा आणि सुरू असलेल्या मदतकार्याचा आढावा घेतला.
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) July 20, 2023
या दुर्घटनेत १२ जणांचा मृत्यू झाला आहे. काही ग्रामस्थ भातशेतीच्या कामासाठी इतरत्र गेले असून गावातील काही मुले आश्रमशाळेमध्ये शिक्षण घेत… pic.twitter.com/faoC8wAK7R