Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के हिंदुत्ववादी नेता संभाजी भिड़े एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्होंने महात्मा गांधी पर विवादित बयान दिया था. इस पर उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ. कांग्रेस भिड़े के पीछे भाजपा का हाथ बता रही है जिस पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने कहा कि महात्मा गांधी का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
महात्मा गांधी पर संभाजी भिड़े की आपत्तिजनक टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि, ''मैं संभाजी भिड़े के बयान की निंदा करता हूं. महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं. उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के नेता के रूप में देखा जाता है.'' उनके खिलाफ बयान अनुचित है, लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. राज्य सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी. महात्मा गांधी का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
आगे उन्होंने कांग्रेस के रुख को साफ करते हुए कहा कि, "संभाजी भिड़े का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, उनका अपना संगठन है. जानबूझकर इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है. जिस तरह से कांग्रेस के लोग इसे लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं, उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए'' जब राहुल गांधी वीर सावरकर के खिलाफ बोलते हैं तो ऐसा करते हैं. लेकिन वे उस समय चुप रहते हैं.' First Updated : Sunday, 30 July 2023