Eid Ul Adha 2023 : बकरीद से पहले बवाल, सोसाइयटी में बकरा लाने पर पढ़ा गया हनुमान चालीसा और लगाए 'जय श्री राम' के नारे

Eid Ul Adha 2023: मुंबई के मीरा रोड पर स्थित एक निजी हाउसिंग कॉलोनी के अंदर बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों को लाने के आरोप में पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Eid Ul- Adha 2023: बकरीद के एक दिन पहले से ही मुंबई के एक सोसइटी में हंगामा मच गया है. बता दें बीती रात मुंबई से सटे मीरा रोड स्थित JP इंफा सोसायटी में कुर्बानी के लिए दो बकरे लाए जाने पर कई घंटे हंगामा हुआ. हंगामा इस कदर बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ गई. इस बीच विरोध कर रहे लोगों ने कभी "हनुमान चालीसा पढ़ा तो कभी जय श्री राम के नारे लगाए". 


मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई के मीरा रोड पर स्थित एक निजी हाउसिंग कॉलोनी के अंदर बकरीद पर कुर्बानी के लिए बकरों को लाने के आरोप में पुलिस ने  IPC की संबंधित धाराओं के तहत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

स्थानीय लोगों ने बताया "हमारी सोसायटी ने एक नियम पारित किया था कि किसी भी पशुधन को सोसायटी के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन उन्होंने (सोसाइटी के कुछ निवासियों ने) इसका उल्लंघन किया और दो बकरियों को अंदर ले आए. हम इसका विरोध कर रहे हैं और इसकी अनुमति नहीं देंगे," एक निवासी का कहना है। सोसायटी के एक अन्य निवासी का कहना है, ''हम सभी से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और समाज के नियमों का पालन करने की अपील करते हैं.''

calender
28 June 2023, 11:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो