Maharashtra News: फडणवीस ने अजित पवार को लिखा खत, कहा- "नवाब मलिक को गठबंधन में लेना ठीक न..."

Maharashtra News: महाराष्ट्र से राजनीती को लेकर चर्चाओं में बना ही रहता है. वहीं अब राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के डिप्टी सीएम अजित पवार के अगुवाई वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गुट में शामिल होने की खबर है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र से राजनीती को लेकर चर्चाओं में बना ही रहता है. वहीं अब राज्य के पूर्व मंत्री नवाब मलिक के डिप्टी सीएम अजित पवार के अगुवाई वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गुट में शामिल होने की खबर है. इस पर उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आपत्ति जताई है. उन्होंने अजित पवार को पत्र लिखकर कहा कि नवाब मलिक (Nawab Malik) को गठबंधन में लेना सही नहीं है.

अपनी चिट्ठी में देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, ''नवाब मलिक को गठबंधन में लेना ठीक नहीं हैं. जिस तरह के आरोप उनपर हैं. उन्हें अपने साथ गठबंधन में लेना सही नहीं ऐसा हमारा मानना है. सत्ता आती-जाती है पर सत्ता से अधिक देश महत्वपूर्ण है.'' 

उप मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, "नवाब मलिक आज विधान मंडल में आए और कामकाज में भाग लिया. विधानसभा के सदस्य होने के नाते उन्हें यह अधिकार है. मैं यह साफ कर दूं कि हमारी उसने कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या शिकायत नहीं है. लेकिन जिस तरह से उनपर आरोप लगे हैं. उसे देखते हुए उन्हें गठबंधन में लेना उचित नहीं होगा. सत्ता आती है और जाती है लेकिन सत्ता से ज्यादा महत्वपूर्ण देश है. अगर उनपर लगे आरोप साबित नहीं हुए तो हमें उनका स्वागत करना चाहिए. लेकिन हमारी स्पष्ट राय है कि ऐसे आरोप लगने पर उन्हें महागठबंधन का हिस्सा बनाना ठीक नहीं होगा. मुझे आशा है कि आप हमारी भावनाओं पर ध्यान देंगें."

calender
07 December 2023, 09:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो