दत्ता सामंत मर्डर केस में गैंगस्टर छोटा राजन को किया गया बरी, जानें क्या है पूरा मामला
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को गैंगस्टर राजेंद्र सदाशिव निकालजेउ उर्फ छोटा राजन को बरी कर दिया.
हाइलाइट
- दत्ता सामंत मर्डर केस में गैंगस्टर छोटा राजन को किया गया बरी, जानें क्या है पूरा मामला
Datta Samant Murder Case: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को गैंगस्टर राजेंद्र सदाशिव निकालजेउ उर्फ छोटा राजन को बरी कर दिया गया है. यह मामला मुंबई के ट्रेड यूनियन नेता डॉक्टर दत्ता सामंत की हाई-प्रोफाइल हत्या की साजिश से जुड़ा है. डॉक्टर दत्ता की 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमे हत्या की साजिश रचने का आरोप छोटा राजन पर भी लगा था.
Mumbai | A Special CBI Court acquits underworld don Chhota Rajan in the 1997 union leader Datta Samant murder case on the grounds of lack of cogent evidence.
— ANI (@ANI) July 28, 2023
However, Chhota Rajan is not likely to be released from jail anytime soon as he is facing trial in several other cases…
16 जनवरी 1997 को हुई थी हत्या
डॉक्टर दत्ता सामंत की 16 जनवरी 1997 को पद्मावती रोड पर 4 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या की घटना उस उस समय अंजाम दिया गया था जब वो अपनी जीप से पवई से घाटकोपर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल में 4 लोग आए उनकी जीप को रोका और उन पर लगातार 17 गोलियां चलाई.
बता दें गोलियां उनके चेहरे और गर्दन पर लगी थीं. डॉक्टर सामंत को आनन-फानन नजदीकी अनिकेत नर्सिंग होम ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.
छोटा राजन को बाली से किया गया था गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि छोटा राजन को अक्टूबर 2015 में इंडोनेशिया के बाली से गिरफ्तार किया गया था. बाद में, CBI ने उसके खिलाफ दर्ज सभी केस को अपने हाथ में ले लिया और दत्ता सामंत की हत्या के मामले में राजन पर मुकदमा चला. अब इसी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने छोटा राजन को बरी कर दिया है.