पुणे में भीषण सड़क हादसा, नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, तीन की मौत
महाराष्ट्र के पुणे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर डंपर चढ़ गया. हादसे में 9 लोगों को डंपर ने कुचल दिया, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है, जो बच्चों का चाचा है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक भयानक सड़क हादसा हो गया. यहां नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगो को कुचल दिया. इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसमें 2 बच्चे और एक शख्स शामिल है, जो बच्चों का चाचा है. 6 लोग गंभीर घायल हो गए. घायलों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक, घटना वाघोली के केसनंद फाटा पर पुलिस थाने के सामने रात करीब 12:30 बजे हुई. डंपर का ड्राइवर नशे में था. मरने वालों में विशाल विनोद पवार वय (22), वैभवी रितेश पवार वय (1) और वैभव रितेश पवार वय (2) का नाम शामिल है.
पिछले दिनों 2 युवकों की हुई थी मौत
इसी महीने में महाराष्ट्र के पुणे में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. ये घटना पुणे के इंदापुर तहसील की थी, जहां बारामती से भिगवान जा रही एक कार हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 4 लोग सवार थे. रिपोर्ट के मुताबिक, कार चलाते वक्त ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया था.