Devendra Fadnavis: 'पाकिस्‍तान में भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे', देवेन्द्र फड़णवीस का उदयनिधि स्टालिन को जवाब

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में एक दही हांडी प्रोग्राम में शामिल हुए, जिसमें उन्होंने कहा कि 'वह दिन दूर नहीं जब हम पाकिस्तान जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे.'

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • प्रोग्राम में मौजूद रहीं अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी

Devendra Fadnavis: उदयनिधि स्टालिन ने हिन्दुओं और सनातन धर्म पर एक विवादित बयान दिया था. उनके बयान को लेकर विवाद धमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को महाराष्ट्र डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस एक प्रोग्राम में शामिल हुए, जहां पर उन्होंने उदयनिधि स्टालिन के बयान पर करारा जवाब दिया है. इस प्रोग्राम में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता राजपाल यादव और सांसद अनिल बोंडे भी मौजूद थे. 

दही हांडी के इस प्रोग्राम का आयोजन विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने किया था. जिसमें कई बड़े लोग शामिल थे. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संबोधन की शुरूआत भारत माता की जय, जय भवानी और जय शिवाजी के नारों से की.

पाकिस्तान में भी पड़ेंगे हनुमान चालीसा

पिछले कई दिनों से उदयनिधि स्टालिन के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर विवाद चल रहा है. इसी बीच देवेंद्र फडणवीस ने एक प्रोग्राम में भाषण दिया, जिसमें उन्होंने उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि 'वह दिन दूर नहीं जब हम पाकिस्तान जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे. देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है. मोदी के राज में पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा का पठा होगा, लेकिन ये भारत में कौन आ गए जो हनुमान चालीस पढ़ने वालों को जेल में डालते हैं, ऐसे लोगों को घर में बैठा दो.' 

फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे और स्टालिन की मुलाकात पर कहा कि 'उद्धव ठाकरे 2 दिन पहले स्टालिन के साथ बैठे थे. उसी स्टालिन के बेटे ने हिंदू धर्म (सनातन धर्म) की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस से की थी. उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने का आह्वान किया था.'

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'जिन लोगों ने हिंदू धर्म को खत्म करने के लिए हिंदुस्तान पर हमला किया, वे खुद ही तबाह हो गए.

प्रोग्राम में शिल्पा शेट्टी रहीं मौजूद

विधायक रवि राणा और सांसद नवनीत राणा ने दही हांडी प्रोग्राम का आयोजन किया था. इसमें देवेंद्र फडणवीस के साथ साथ अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, अभिनेता राजपाल यादव और सांसद अनिल बोंडे भी मौजूद रहे. 
 

calender
11 September 2023, 10:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो