Maharashtra: शिंदे को हटाकर अजित पवार को सीएम बनाने की हुई डील, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने किया दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि अगर विधानसभा स्पीकर विधायकों की अयोग्यता पर जल्द कोई फैसला नहीं लेते है तो महाविकास अघाडी गठबंधन हाईकोर्ट जाएगा।.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. शिवसेना के बाद अब एनसीपी भी दो गुटो में बट चुकी है. अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली. साथ ही आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम को लेकर विभिन्न दलों के नेता अपने अपने दावे कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी ने अजित पवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद देने का वादा किया है. इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी दावा किया था कि एकनाथ शिंदे जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से हटा दिए जाएंगे.

अजित पवार के साथ 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

दो जुलाई को अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे-बीजेपी की सरकार में शामिल हो गए थे. अजित पवार के इस फैसले से उनके चाचा शरद पवार को बड़ा झटका लगा है. 24 साल पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की स्थापना करने वाले शरद पवार की पार्टी आज पूरी तरह टूट चुकी है. बता दें कि अजित पवार के साथ एनसीपी के आठ विधायकों ने भी बीजेपी-शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है. 

चव्हाण ने अजित पवार को सीएम पद मिलने का किया दावा 

कांग्रेन नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि उन्हें पहले ही पता था कि यह सब होगा. चव्हाण ने कहा, "मैंने पहले ही सार्वजनिक तौर पर कहा था कि अजित पवार भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन मुझे आलोचना का सामना करना पड़ा था." उन्होंने दावा कि 'इसमें सिर्फ सौदेबाजी चल रही थी कि अजित पवार को क्या मिलेगा.' विधानसभा स्पीकर के फैसले के बाद अजित पवार को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.   

calender
04 July 2023, 12:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो