Maharashtra: अजित पवार ने नरेंद्र राणे को बनाया एनसीपी मुंबई का अध्यक्ष
NCP Crisis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. उन्होंने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी.
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरूवार को नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया. उन्होंने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी. बता दें कि अजित पवार द्वारा एनसीपी में बगावत करने और बीजेपी-शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद एनसीपी बनाम एनसीपी के दोनों गुटों की लड़ाई तेज हो गई.
महाराष्ट्र: अजित पवार ने नरेंद्र राणे को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का मुंबई कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने नरेंद्र राणे को नियुक्ति पत्र सौंपकर बधाई दी। pic.twitter.com/Ejsi5fNrhI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 6, 2023
दरसअल, एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने रविवार यानी 2 जुलाई को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी. अजित पवार के साथ एनसीपी के आठ विधायकों ने भी शपथ ली थी. अजित पवार ने दावा करते हुए कहा कि उनका गुट ही असली एनसीपी है. इससे पहले बुधवार को अजित पवार ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक की थी. इस दौरान अजित पवार को एनसीपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया था.
शरद पवार बोले-मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने गुरूवार को दिल्ली में अपने आवास पर राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक की. बैठक में शरद पवार ने कहा, "मुझे खुशी है कि जिन लोगों को निष्कासित किया, उनको छोड़कर बाकि अन्य लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हमारे सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे ले जाने की रही. मुझे खुशी है कि आज की बैठक हमारा हौसला बढ़ाने के लिए मददगार होगी." उन्होंने कहा, "मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो उसमें कोई सच्चाई नहीं है."