महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार, अजित पवार को मिला वित्त और योजना विभाग
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में वित्त विभाग दिया गया, जबकि राकांपा नेता छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग सुरक्षित किया गया.
हाइलाइट
- महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार, अजित पवार को मिला वित्त और योजना विभाग
Maharashtra Cabinet Portfolio: महाराष्ट्र की राजनीति में काफी ज्यादा सियासी हलचल और राजनीतिक तनाव देखा गया. महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए गए 9 राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) विधायकों को आखिरकार शुक्रवार को उनके विभाग मिल ही गए. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार को राज्य मंत्रिमंडल विस्तार में वित्त विभाग दिया गया, जबकि राकांपा नेता छगन भुजबल को खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग मिला. वर्तमान एकनाथ शिंदे-देवेंद्र फड़नवीस सरकार में अजित पवार सहित राकांपा के नौ विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के 12 दिन बाद कैबिनेट विस्तार हुआ है.
Maharashtra Cabinet reshuffle: Deputy CM Ajit Pawar gets finance, planning ministries
— ANI Digital (@ani_digital) July 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/InYFO5mwRQ #Maharashtra #AjitPawar #NCP pic.twitter.com/x6Ot4PStk6
दिलीप वाल्से पाटिल को सहकारिता, अदिति तटकरे को महिला और बाल विकास, धनंजय मुंडे को कृषि की जिम्मा दिया गया है. इसके अलावा हसन मुशरीफ को स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रालय तथा अनिल पाटिल को राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन विभाग दिया गया है.
Maharashtra portfolio allocation | Cabinet Minister Anil Patil gets Relief and Rehabilitation, Disaster Management Department, Aditi Sunil Tatkare - Women and Child Development, Dhananjay Munde gets Agriculture, Dilip Walse Patil gets Co-operative Department and Radhakrishna…
— ANI (@ANI) July 14, 2023
बता दें कि कृषि मंत्रालय पहले मुख्यमंत्री शिंदे के पास था. इसके अलावा भाजपा नेताओं के पास स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल मंत्रालय थे. धर्मराव बाबा आत्राम को खाद्य एवं औषधि मंत्रालय और संजय बनसोडे को खेल और युवा कल्याण दिया गया है.