Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे के एक सरकारी अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत हो गई है, नगर निगम आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया कि मरने वालों में 10 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. यह मामला नगर निकाय द्वारा संचालित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल का है. मुख्यमंत्री एकनाश शिंदे ने मौतों की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि लापरवाही मिली तो सख्त एक्शन लिया जाएगा. वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने ट्वीट कर इन मौतों के लिए प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है.
ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर ने बताया, ''पिछले 48 घंटों में 18 मौतें हुई हैं. जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से कुछ पहले से ही क्रोनिक किडनी रोग, निमोनिया, हृदय रोग, दीर्घकालिक फेफड़े के रोग, केरोसिन विषाक्तता, सड़क दुर्घटना और अन्य बीमारियों का इलाज करा रहे थे. मुख्यमंत्री ने मुझसे चर्चा की है, मैंने उन्हें इस बारे में जानकारी दी. मैंने इन मौतों के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दे दी है. इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीजों को उचित उपचार मिला या नहीं.' First Updated : Sunday, 13 August 2023