महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक छात्रा की अचानक से किस्मत ही बदल दी. शिंदे ने गढ़चिरौली की टैक्सी चालक छात्रा को 40 लाख रुपये की छात्रवृत्ति देने का ऐलान किया है, पिता के एक्सीडेंट के बाद छात्रा को घर चलाने के लिए टैक्सी चलानी पड रही थी और उसका सपना था कि वह विदेश जाकर पढ़ाई करे.
यह मामला महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के सिरोंचा तहसील के रेगुठा क्षेत्र का है. यहां रहने वाली किरण कुर्मा के पास घर की जिम्मेदारी काफी थी जिसकी वजह से उसका विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना अधूरा रह गया था.
आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण यह सपना पूरा होना संभव नहीं था उसके रिश्तेदारो को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने महाराष्ट्र के सीएम शिंदे से मिलकर मदद की सलाह दी. फिर उसने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपना दर्द बयां किया. इस पर शिंदे ने उसे 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.
First Updated : Monday, 31 July 2023