महाराष्ट्र सूखा : पर्याप्त बारिश नहीं होने से नाराज किसान ने फसलें नष्ट कीं
महाराष्ट्र सूखा : पहाड़ों पर जल प्रलय और मैदानों में सूखे का हाहाकार, कुदरत की कुछ ऐसी ही माया देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां किसान पंजाब में बारिश और बाढ़ से परेशान हैं तो वहीं महाराष्ट्र सूखे की चपेट में है.
महाराष्ट्र सूखा : पहाड़ों पर जल प्रलय और मैदानों में सूखे का हाहाकार, कुदरत की कुछ ऐसी ही माया देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां किसान पंजाब में बारिश और बाढ़ से परेशान हैं तो वहीं महाराष्ट्र सूखे की चपेट में है.
पहाड़ी राज्या जहां बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ मैदानी इलाके खासकर महाराष्ट्र सूखे की चपेट में है. महाराष्ट्र के खेत पानी के लिए तरस गए हैं. खेतों में मोटी - मोटी दरारें पड़ चुकी हैं. यहां के किसानों के पास गुजर बसर करने का और कोई विकल्प ही नहीं हैं. किसान खुदखुशी करने पर मजबूर हो रहे हैं.
अहमदनगर के साथ ही मराठवाड़ा में भी कई ऐसे इलाके हैं जहां बारिश न होने का असर साफ तौर से देखा जा सकता है. पौधे सूख रहे हैं खेतों और मवेशियों के लिए पानी नहीं है. कई इलाकों में अभी से ही टैंको के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है. किसानों कि परेशानियां काफी बढ़ गई हैं उनका लाखों रुपयों का नुकसान हो गया है.