Maharashtra: रायगढ़ में भूस्खलन से अब तक 22 लोगों की मौत, मलबे में दबे लोगों की तलाश जारी

Raigarh Landslide: रायगढ़ के इरशालवाड़ी गांव में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन होने से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. NDRF की टीम बारिश रूकने के बाद फिर से राहत व बचाव अभियान में जुटी गई है.

Lalit Hudda
Lalit Hudda

Raigarh Landslide: महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में खालापुर तहसील के इरशालवाड़ी गांव में गुरुवार को भारी बारिश के बाद भूस्खलन होने की वजह से अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है.  जबकि 21 लोगों के घायल होने की खबर है. शनिवार को भी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) टीम द्वारा बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि अभी भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है.  

शुक्रवार को अधिकारियों ने कहा कि एनडीआरएफ की खोज और बचाव टीम ने मलबे से छह और शव बरामद किए है. इनमें तीन महिलाएं और तीन पुरूष है. इसके बाद मरने वालों की संख्या 22 हो गई है. प्रशासन के अनुसार, मरने वालों में 9 पुरुष, 9 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि 229 लोगों में से 143 लोगों को निकाला गया.

कांग्रेस नेता ने सरकार पर उठाए थे सवाल

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने 20 जुलाई को घटनास्थल का दौरा किया और हादसे में बचे लोगों से मुलाकात की. इस दौरान नाना पटोले ने कहा, “अगर इरशालवाड़ी के लोगों को समय रहते सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया जाता तो ये हादसा नहीं होता. सरकार ने समुचित क़दम नहीं उठाए." उन्होंने कहा, अगर राज्य में भारी बारिश की चेतावनी थी तो भूस्खलन की आशंका वाले इलाक़ों से लोगों को हटाया जाना चाहिए था. तब कई लोगों की जान बच सकती थी.”

calender
22 July 2023, 09:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो