Maharashtra: आज से शुरू होगा महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्षी हंगामे के आसार

Maharashtra Monsoon Session: आज से महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होगा. शरद पवार गुट ने अजित पवार खेमे के सदस्यों और पार्टी के बाकी विधायकों के लिए विधानसभा में अलग-अलग बैठने की व्यवस्था करने की मांग की.

calender

Maharashtra Monsoon Session: महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र 17 जुलाई (सोमवार) से शुरू होने जा रहा है. सत्र से पहले महाराष्ट्र में चाय पार्टी की परंपरा है. इस पार्टी में सरकार और विपक्ष एक साथ आते हैं. हालांकि, इस बार विपक्ष ने चाय पार्टी का बहिष्कार किया. वहीं, एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने रविवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र लिखकर सोमवार से शुरू होने वाले विधानमंडल सत्र में अजित पवार खेमे के सदस्यों और पार्टी के बाकी विधायकों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था करने की मांग की है.

विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को लिखे पत्र में जितेंद्र आव्हाड ने कहा, 'अजित पवार समेत नौ विधायकों को छोड़कर, जो एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हुए हैं वे भी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विपक्ष का हिस्सा है. शपथ लेने वाले नौ विधायकों को छोड़कर अन्य के लिए बैठने की व्यवस्था अलग से की जानी चाहिए. एनसीप विपक्ष में है और हम विपक्ष में बैठना चाहते हैं.'

विपक्ष को खोजना होगा-शिंदे

सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विपक्षी दलों तीखा हमला किया है. सीएम शिंदे ने कहा, 'ऐसा लगता है कि वे (विपक्ष) उम्मीद खो चुके हैं और भ्रमित हैं. राज्य में विपक्षी दल शायद ही कहीं दिखते हैं. किसी को उन्हें खोजना होगा. हालांकि, हम विपक्ष को कम नहीं आंकेंगे.

अजित पवार ने की एनसीपी से बगावत

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बगावत कर बीजेपी-शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. उनके साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी. अजित पवार के सरकार में शामिल होने के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का पद खाली पड़ा है. First Updated : Monday, 17 July 2023