Maharashtra: बगावत करने वालों पर एनसीपी का एक्शन, पार्टी ने अजित पवार समेत कई नेताओं को किया बर्खास्त
Maharashtra Politics: अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आ गया है। एनसीपी ने कार्रवाई करते हुए अजित पवार समेत कई नेताओं को पार्टी से बर्खास्त कर दिया।
Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में बगावत के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है। अब एनसीपी ने बगावत करने वाले विधायकों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने बागी विधायकों बर्खास्त करते हुए कहा कि पार्टी के प्रतीकों का इस्तेमाल करने पर इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जंयत पाटिल के इस फैलसे का समर्थन किया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने जंयत पाटिल के इस फैसले को लेकर कहा 'उनके निर्णय को हमारा समर्थन रहेगा। हम नया संगठन खड़ा करेंगे।' शरद पवार ने कहा, "कौन गया और किसके लिए गया मैं इसकी चिंता नहीं करता हूं क्योंकि यह अब दो-तीन बार हो चुका है। राज्य में हमारा संगठन मजबूत है।"
अब अजित की बातों का कोई महत्व नहीं
एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपनी विदेश यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार मैं विदेश गया था तो कई लोग पार्टी छोड़कर चले गए थे मुझे कोई चिंता नहीं थी। उन्होंने कहा, "अजित पवार का फैसला उनका निजी फैसला है। उनकी बातों का अब कोई महत्व नहीं है।"