Maharashtra News: मुबंई के गेस्ट हाउस में ATS की छापेमारी, पुलिस ने आरोपी को लेकर किया ये खुलासा
Maharashtra News: देश की आर्थिक राजधानी मुबई के बोलीवाली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की. बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया
Maharashtra News: देश की आर्थिक राजधानी मुबई के बोलीवाली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापेमारी की. बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बंदूकें और 36 जिंदा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार किये गये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. आगे की जांच की जा रही है. यह जानकारी ATS अधिकारियों के द्वारा मिली है.
आगे बता दें कि, आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) की मुंबई इकाई ने मुंबई के बोरीवली इलाके में एक गेस्ट हाउस पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3 बंदूकें और 29 जिंदा कारतूस बरामद किए। गिरफ्तार किये गये सभी लोग दिल्ली के रहने वाले हैं.
महाराष्ट्र के डीसीपी जोन 12 स्मिता पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "हमने एक गेस्टहाउस से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस और पुलिस ने यह संयुक्त ऑपरेशन किया है. एटीएस और पुलिस ने जाल बिछाया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया. 3 हथियार, 29 कारतूस, उनके पास से बरामद किया गया है. आरोपी यूपी और दिल्ली के हैं. आगे की जांच जारी है.''