Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले और पार्टी के अन्य नेताओं ने चार जुलाई (मंगलवार) को मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। जानकारी के मुताबिक, एनसीपी में फूट के बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने अपने एनसीपी समर्थक सांसदों, विधायकों, एमएलसी, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की एक बैठक 5 जुलाई को बुलाई है। ये बैठक एमईटी बांद्रा में आयोजित होगी। वहीं, एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने भी अपने सभी सदस्यों और नेताओं को 5 जुलाई को वाईबी चव्हाण में होने वाली बैठक में बुलाया है।
महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने पार्टी नेताओं के साथ मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की. नाना पटोले ने कहा, "शरद पवार और उद्धव ठाकरे के साथ हम महाराष्ट्र को लेकर योजना बना रहे हैं. शरद पवार उद्धव ठाकरे से बात करेंगे." वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा, "जिन्हें लोगों का समर्थन प्राप्त होता है, वे हमेशा मजबूत होते हैं. महाराष्ट्र की जनता हमारे साथ है. मेरी उनसे (अजित पवार) कोई बातचीत नहीं हुई है."
एनसीपी में बगावत के बाद उद्धव ठाकरे ने अपने आवास मातोश्री में एक बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया कि शिवसेना (यूबीटी) महा विकास आघाडी (एमवीए) के साथ साथ ही रहेगी. शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा, "उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बैठक हुई. देश में आज जिस तरह से जोड़-तोड़ की राजनीति हो रही है, उसपर चर्चा हुई. शरद पवार अकेले नहीं पड़े हैं. वे बालासाहब ठाकरे जैसे हैं, वे कमजोर नहीं पड़ेंगे." First Updated : Tuesday, 04 July 2023