Maharashtra: अस्पताल में बच्चों की मौत पर सियासत, राहुल गांधी, शरद पवार और प्रियंका ने शिंदे सरकार को घेरा

Maharashtra 24 Deaths: महाराष्ट्र के नांदेड के सरकारी अस्पताल में सोमवार तक पिछले 24 घंटे में नवजात सहित 24 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद विपक्ष ने शिंदे सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ये मर्डर है...

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Maharashtra Deaths: नांदेड के एक सरकारी अस्पताल में सोमवार तक बीते 24 घंटे में 12 बच्चे सहित 24 लोगों की मौत पर सियासत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शिंदे सरकार पर आरोप लगाया है. प्रियंका चतुर्वेदी ने इन सभी मौतों को शर्मनाक बताते हुए कहा कि इन्हें मौत ना कहे ये सभी मर्डर है. 

राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगाया आरोप

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, "नांदेड़, महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में दवाइयों की कमी से 12 नवजात शिशुओं समेत 24 लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं." बीजेपी पर आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, "भाजपा सरकार हज़ारों करोड़ रुपए अपने प्रचार पर खर्च कर देती है, मगर बच्चों की दवाइयों के लिए पैसे नहीं हैं? भाजपा की नजर में ग़रीबों की ज़िंदगी की कोई कीमत नहीं है."

ये सरकारी तंत्र के फेल होने का परिणाम-शरद पवार 

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ये सरकारी तंत्र के फेल होने का परिणाम है. शरद पवार ने एक्स पर लिखा, "नांदेड़ के एक सरकारी अस्पताल में 24 घंटे में 24 लोगों की मौत हो गई. घटना में 12 नवजात शिशुओं की भी जान चली गई. ये चौंकाने वाली घटना है. ठाणे के कलवा अस्पताल में भी ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी और अब घटना को गंभीरता से न लेने के कारण ही नांदेड़ में 24 लोगों की मौत हो गई. ये सरकार की विफलता है." उन्होंने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि वे मरीजों की जान की फिक्र करें और जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाएं. 

प्रियंका चतुर्वेदी ने सरकार पर बोला हमला

महाराष्ट्र की शिंदे सरकार पर हमला बोलते शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि इन्हें मौत ना कहे ये हत्या है. उन्होंने एक्स पर लिखा,  ''कृपया इसे मौत ना कहें, ये असंवैधानिक राज्य सरकार की तरफ से की गई लापरवाही के कारण हत्या है. राज्य सरकार अलग-अलग कार्यक्रमों और विदेशी यात्राओं की प्लानिंग में बिजी हैं. वे भूल गए हैं कि उनका काम राज्य की सेवा करना है."

प्रियंका गांधी ने की मुआवजा देने की मांग

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने इस घटना के पीछे जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, "दवाओं की कमी के चलते महाराष्ट्र में 12 शिशुओं समेत 24 मरीजों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए."

बता दें कि सोमवार देर शाम शंकरराव चव्हाण सरकारी अस्पताल में बीते 24 घंटे में 24 मौतें होने का मामला सामने आया था. इसके बाद कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने नांदेड़ में सरकारी अस्पताल का दौरा किया था. 

calender
03 October 2023, 08:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो