Maharashtra Politics: इस्तीफे की बात पर क्या बोले शिंदे ? PM मोदी और अमित शाह पर दिया बड़ा बयान

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब अफवाहें हैं... उन्हें (एनसीपी को) आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है. उन्होंने अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज किया और एनसीपी में विभाजन पर भी बात की...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Maharashtra Politics: NCP नेता अजित पवार की महाराष्ट्र सरकार में एंट्री हो गई. इस पर अजित पवार ने बीते रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. इसको लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. जिस पर सियासी हलचले भी तेज हो गई है अब इसको लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने चुप्पी तोड़ी जिस पर उन्होंने कई अहम बयान दिए है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में अजित पवार के बीजेपी से हाथ मिलाने पर बात की. इस पर एकनाथ शिंदे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा, "अजित पवार ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि राज्य में विकास हुआ है और उन्होंने राज्य में डबल इंजन सरकार बनाने पर हमारे विचार भी साझा किए हैं."

एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुप्पी

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब अफवाहें हैं... उन्हें (एनसीपी को) आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है. उन्होंने अपने इस्तीफे की अफवाहों को खारिज किया और एनसीपी में विभाजन पर भी बात की. साथ ही आगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि. अजित पवार के शामिल होने से हमारी सरकार और भी मजबूत हो गई है और हमारी सरकार लगातार मजबूत हो रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना है कि हमें पीएम मोदी और अमित शाह का भारी समर्थन प्राप्त है.

बीते दिन बुधवार को मुबंई में अजित और शरद पवार गुट की अलग- अलग बैठक हुई. अजीत गुट की बैठक में पार्टी के 53 में से 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार गुट की बैठक में 16 विधायक उपस्थित रहे. चार विधायक दोनों बैठकों में नहीं पहुंचे. जिसमें एक विधायक नवाब मलिक जेल में हैं.

calender
06 July 2023, 05:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो