Maharashtra: आंदोलनकारियों ने एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके का घर जलाया, भड़की मराठा आरक्षण की आग

Maharashtra: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा अब काफी गरमा गया है. अब इसकी चपेट से विधायक भी नहीं बच पाए हैं. मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने बीड जिले में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आग लगा दी.

calender

Maharashtra: महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण का मुद्दा अब काफी गरमा गया है. अब इसकी चपेट से विधायक भी नहीं बच पाए हैं. मराठा आरक्षण आंदोलनकारियों ने बीड जिले में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में आग लगा दी. जब आंदोलनकारियों ने घटना को अंजाम दिया. उस वक्त विधायक घर पर ही मौजूद थे.

आंदोलनकारियों ने लगाई आग  

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण आंदोलन की आग बढ़ती जा रही है. मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन कर रहे आंदोलन अब हिंसक हो गया है. आंदोलन कर रहे लोगों ने बीड में एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके के आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी. देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई और उसकी लपटें ऊंची उठने लगीं. इस आगजनी की घटना के बाद एनसीपी विधायक प्रकाश सोलंके ने कहा कि जब हमला हुआ तब मैं अपने घर के अंदर था.'

मनोज जरांगे पाटिल की चेतावनी 

इससे पहले मराठा आरक्षण आंदोलन के नेता मनोज जारांगे पाटिल ने शनिवार 14 अक्टूबर को जालना जिले में एक रैली आयोजित करते हुए शिंदे सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया था. इस रैली में उन्होंने घोषणा की थी कि 10 दिन बाद या तो विजय जुलूस निकाला जाएगा. या उसकी अंतिम यात्रा निकलेगी. इसके बाद मुंबई में एक आंदोलनकारी ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ. First Updated : Monday, 30 October 2023

Topics :