Maharashtra: अंडों से बाहर निकले सात अजगर, वन विभाग ने जंगल में छोड़ा

बुलढाणा में सफल कृत्रिम ऊष्मायन के बाद सात नवजात अजगर अंडों से निकले, जिन्हें बाद में वन विभाग की मौजूगी में वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया।

Lalit Hudda
Lalit Hudda

महाराष्ट्र के बुलढाणा में सफल कृत्रिम ऊष्मायन के बाद सात नवजात अजगर अंडों से निकले थे. जिन्हें बाद में वन विभाग की उपस्थिति में वन क्षेत्र में छोड़ दिया गया. दरसअल, 12 जून को एक बांध की खुदाई के दौरान सांप के कुछ अंडे मिले थे. जांच करने पर पता चला कि वे अंडे अजगर के हैं. 23 जून से ही अंडो में से सांप के बच्चे निकलने लगे और 26 तक सभी सांप बाहर आ गए. 

सर्प मित्र विनय कुलकर्णी ने बताया, '12 जून को हमें एक फोन आया था कि एक बांध की खुदाई के दौरान सांप के अंडे मिले हैं. शिनाख्त में पता चला कि वे अंडे अजगर के हैं. हमने अंडो को एक इनक्यूबेटर में रख कर उनका ध्यान रखा. 23 जून से ही अंडो में से सांप के बच्चे निकलने लगे, 26 तक सभी सांप बाहर आ गए थे. उनकी स्थिति ठीक होने के बाद हमने उन्हें जंगल में छोड़ दिया है.' 

calender
06 July 2023, 09:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो