Milind Deora: शिवसेना में शामिल हुए मिलिंद देवड़ा, बोले- आज मेरे लिए बहुत भावुक दिन

Milind Deora: पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. देवड़ा ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़ दी.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Milind Deora: पूर्व कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा मुंबई में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गए. देवड़ा ने आज कांग्रेस पार्टी छोड़ दी.

इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मुझे मिलिंद देवड़ा के शिवसेना में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है. अगर वह पार्टी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है."

शिव सेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहाकि, "यह मेरे लिए बहुत भावुक दिन है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कांग्रेस छोड़ दूंगा. आज मैं शिव सेना में शामिल हो गया."

शिवसेना में शामिल होने के बाद मिलिंद देवड़ा ने कहा कि, ''मुझे सुबह से बहुत सारे फोन आ रहे हैं कि मैंने कांग्रेस पार्टी से अपने परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता क्यों तोड़ दिया. मैं पार्टी के सबसे लंबे समय तक वफादार रहा चुनौतीपूर्ण दशक. दुर्भाग्य से, आज की कांग्रेस 1968 और 2004 की कांग्रेस से बहुत अलग है.

आगे उन्होंने कहा कि, "अगर कांग्रेस और यूबीटी ने रचनात्मक और सकारात्मक सुझावों और योग्यता और क्षमता को महत्व दिया होता, तो एकनाथ शिंदे और मैं यहां नहीं होते. एकनाथ शिंदे को एक बड़ा निर्णय लेना था, मुझे एक बड़ा निर्णय लेना था."

calender
14 January 2024, 03:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो