Mumbai Rains: मुंबई में बारिश का कहर, तीन मंजिला इमारत गिरने से दो लोगों की मौत
Mumbai Building Collapse: मुंबई के कई हिस्सों में शनिवार से भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से रविवार को इमारत ढहने से दो लोगों के मरने की खबर है।
Mumbai Building Collapse: मुंबई के कई हिस्सों में शनिवार से भारी बारिश हो रही हैं। रविवार को मुंबई के विले पार्ले इलाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इमारत गिरने के बाद मलबे में दबे पांच लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
बीएमसी के मुताबिक, हादसे में घायल हुए 65 वर्षीय प्रिशिला मिसौइता और 70 वर्षीय रोबी मिसौइता को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायल लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मुंबई अग्निशमन दल और मुंबई पुलिस घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं भारी बारिश के कारण मुंबई के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई।
राहत व बचाव कार्य जारी
बचाव कार्य के लिए इलाके में बिजली और गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को भी बुलाया गया है। इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि घाटकोपर में एक इमारत का हिस्सा ढह गया। चार लोगों को सुरक्षित बचाया गया है और दो लोग अंदर फंसे हुए हैं। बचाव कार्य जारी है।
शनिवार से हो रही बारिश
मुंबई के कई क्षेत्रों में शनिवार से ही भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव की समस्या पैदा हो गई। आमजन को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि आज सुबह नौ बजे मुंबई के घाटकोपर में राजावाड़ी कॉलोनी के चित्तरंजन नगर स्थित इमारत का एक हिस्सा टूटने सूचना मिली थी। इसके बाद अग्निशमन विभाग, नगर निकाय और एनडीआरएफ के कर्मी मौके पर पहुंचे।