महाराष्ट्र में MVA का प्रदर्शन, शिवाजी की मूर्ति गिरने पर सरकार का विरोध

MVA protest in Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के विरोध में आज रविवार को महाविकास अघाड़ी (MVA) ने मुंबई में प्रदर्शन किया. इस आंदोलन को 'जूता मारो' नाम दिया गया है. प्रदर्शन में भारी संख्या में लगो पहुंचे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ ही बीजेपी और महायुती का विरोध किया गया.

JBT Desk
JBT Desk

MVA protest in Maharashtra: MVA ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले और नाना पटोले समेत MVA की सभी प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टरों पर चप्पलें मारी. शरद पवार ने इस घटना को भ्रष्टाचार का एक उदाहरण बताया.

मुख्यमंत्री शिंदे ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है और जनता इसे देख रही है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में महाराष्ट्र की जनता इन्हें जूतों से जवाब देगी. भाजपा ने भी विपक्ष के इस प्रदर्शन के विरोध में मुंबई में अपना प्रदर्शन किया.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!