MVA protest in Maharashtra: MVA ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला. इस मार्च में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले और नाना पटोले समेत MVA की सभी प्रमुख पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए. प्रदर्शन के दौरान, उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के पोस्टरों पर चप्पलें मारी. शरद पवार ने इस घटना को भ्रष्टाचार का एक उदाहरण बताया.

मुख्यमंत्री शिंदे ने आरोप लगाया कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है और जनता इसे देख रही है. उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में महाराष्ट्र की जनता इन्हें जूतों से जवाब देगी. भाजपा ने भी विपक्ष के इस प्रदर्शन के विरोध में मुंबई में अपना प्रदर्शन किया.