महाराष्ट्र के पुणे ज़िले में स्थित पिंपरी-चिंचवड़ का नाम उपमुख्यमंत्री अजित पवार के गढ़ के तौर पर लिया जाता है. इस किले में अब शरद पवार का गुट मजबूत हो रहा है. शरद पवार 20 जुलाई को महाबैठक करेंगे और अपनी ताकत दिखाएंगे. शहर अध्यक्ष तुषार कामठे ने बताया कि बैठक में 20 हजार कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होंगे.
अजित पवार और पिंपरी-चिंचवड़ का रिश्ता जगजाहिर है. अक्सर कहा जाता है कि शहर का विकास अजित पवार ने किया था. लेकिन एनसीपी के दो गुटों के पतन के बाद शहर में अजित पवार की ताकत कम होती दिख रही है. अजित पवार के पीछे मजबूती से खड़े कई लोग लोकसभा चुनाव के बाद शरद पवार गुट में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. जैसे-जैसे विधानसभा और नगर निगम चुनाव नजदीक आ रहे हैं, शरद पवार गुट जांच के घेरे में है. ऐसे में अब शरद पवार गुट बड़ा शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
तुषार कामठे ने बताया कि शरद पवार शहर के केंद्र में एक भव्य बैठक करेंगे. पुराने पदाधिकारी और कार्यकर्ता शरद पवार के साथ हैं. शरद पवार गुट पिंपरी-चिंचवड़ शहर की तीनों विधानसभाओं के लिए युवा और पुराने कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को जोड़कर जोर लगा रहा है. अजित पवार गुट के नब्बे फीसदी पूर्व नगर सेवक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं. इससे भविष्य में अजित पवार गुट का सिरदर्द बढ़ सकता है.
पिछले साल एनसीपी के अहम नेताओं को साथ लेकर राज्य की सत्ता में आए अजित पवार को हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में करारा झटका लगा है. लोकसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा दिए गए वोटों को ध्यान में रखते हुए यह बात सामने आई है कि कई पूर्व विधायक, नगरसेवक, पदाधिकारी जो चुनाव से पहले अजीत पवार के पीछे खड़े थे, अब शरद पवार के पास जाने की तैयारी कर रहे हैं.
पिछले हफ्ते अजित पवार गुट के कई पूर्व नगरसेवकों ने शरद पवार से मुलाकात कर अपना पक्ष रखा था. इसमें अजित पवार गुट के मौजूदा शहर अध्यक्ष अजित गव्हाणे और कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी शामिल थे. आगामी विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव के मद्देनजर पिंपरी-चिंचवड़ में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नेता शरद पवार ने अब मैदान में उतरने का फैसला किया है. इसी की शुरुआत के तौर पर शरद पवार की यह सार्वजनिक बैठक आयोजित की गई है.
शरद पवार गुट के स्थानीय पदाधिकारियों की ओर से दावा किया जा रहा है कि अजित पवार को मानने वाले कई पूर्व नगरसेवक इस बैठक में शरद पवार के पक्ष में खड़े होंगे. यह भी दावा किया गया है कि 90 फीसदी पूर्व नगरसेवक शरद पवार गुट के संपर्क में हैं. अगर यह दावा सफल रहा तो कहा जा रहा है कि पिंपरी-चिंचवड़ में अजित पवार का सिरदर्द बढ़ जाएगा.
First Updated : Monday, 08 July 2024