NCP Crisis: पहले भतीजे अजित को बनाया NCP नेता, फिर पलटे शरद पवार, जानिए अब क्या कहा?

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति आएं दिन सुर्खियों में रहती है. माहाराष्ट्र के सतारा से NCP सांसद सुप्रिया सिले के बयान पर शरद पवार ने कहा कि, सुप्रिया सुले के 'अजित पवार हमारे नेता हैं'...

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति आएं दिन सुर्खियों में रहती है. माहाराष्ट्र के सतारा से NCP सांसद सुप्रिया सिले के बयान पर शरद पवार ने कहा कि, सुप्रिया सुले के 'अजित पवार हमारे नेता हैं' वाले बयान पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार का कहना है, ''मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अजित पवार हमारे नेता हैं. ऐसा सुप्रिया सुले ने कहा था.

आगे उन्होंने कहा कि, "वे भाई-बहन की तरह हैं और उन्हें ढूंढने की जरूरत नहीं है.'' इसके पीछे राजनीतिक मायने हैं. मैंने यह नहीं कहा कि अजित पवार हमारे नेता हैं. यह आपकी (मीडिया की) गलती है. ऐसा सुप्रिया ने कहा था और यह अखबारों में भी छपा. उन्होंने जिस तरह का रुख अपनाया है, उसे देखते हुए वह हमारे नेता नहीं हैं."

NCP सांसद सुप्रिया सुले का कहना है, ''मैं फिर दोहराती हूं कि एनसीपी में कोई विभाजन नहीं है. पार्टी की स्थापना के बाद से हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार हैं और हमारे वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल हैं. हमारे नौ विधायकों और दो सांसदों ने अलग रुख अपना लिया है.'' जिस मार्ग के लिए हमने पहले ही लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष को अयोग्यता के लिए नोटिस दिया है और जवाब का इंतजार है.”

Topics

calender
25 August 2023, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो