अब स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी वीर सावरकर जयंतीः CM शिंदे

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 28 मई को वीर सावरकर की जयंती को स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। देश की स्वतंत्रता में उनका अहम योगदान है और उनके विचारों को प्रचारित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

calender

महाराष्ट्र सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाने का फैसला किया है। विधानसभा में वीडी सावरकर की जयंती को स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव कैबिनेट मंत्री उदय सामंत ने रखा था, जिसे शिंदे सरकार ने स्वीकार कर लिया। 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि वीडी सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। देश की स्वतंत्रता में उनका अहम योगदान है और उनके विचारों को प्रचारित करने के लिए सरकार उनके जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।  

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया है कि "स्वतंत्र वीर सावरकर के जन्मदिन 28 मई को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। देश की स्वतंत्रता में सावरकर का अहम योगदान है। उनके विचारों को प्रचारित करने के लिए सरकार कई कार्यक्रमों का आयोजन करेंगी।" 

आपको बता दें कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को नासिक के बाघपुर में हुआ था। देश की आजादी में दिए गए उनके अहम योगदानों पर आभार व्यक्त करने लिए महाराष्ट्र सरकार ने उनकी जयंती को स्वतंत्र वीर गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है।  First Updated : Tuesday, 11 April 2023