PM Modi in Maharashtra: पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा वार बोले- परिवारवाद से राजनीति को नुकसान, लोकसभा चुनाव को लेकर कही ये बात

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में पूजा की. और पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

हाइलाइट

  • नशे की लत से दूर रहें युवा: पीएम मोदी
  • प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर करें श्रमदान- प्रधानमंत्री

PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जनवरी को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में कालाराम मंदिर में पूजा की. और पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में रोड शो किया.

महाराष्ट्र के नासिक में तपोवन मैदान में राष्ट्रीय युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,  आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है. ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था. ये मेरा सौभाग्य है कि स्वामी विवेकानंद की जयंती पर, मैं आप सब नौजवानों के बीच नासिक में हूं. मैं आप सभी को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की शुभकामनाएं देता हूं. यह महज संयोग नहीं है बल्कि महाराष्ट्र की इस पवित्र, वीर, आध्यात्मिक और भक्ति भूमि का महान प्रभाव है कि भारत की महान विभूतियां यहां से निकली हैं।

मैंने आह्वान किया था कि 22 जनवरी तक हम सभी देश के तीर्थ स्थानों की, मंदिरों की साफ सफाई करें, स्वच्छता का अभियान चलाएं. आज मुझे कालाराम मंदिर में दर्शन करने का और मंदिर परिसर में सफाई करने का सौभाग्य मिला है. मैं देशवासियों से अपना आग्रह फिर दोहराऊंगा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर के निमित्त देश के सभी मंदिरों, तीर्थ क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाएं, अपना श्रमदान करें. 

पीएम मोदी ने कहा कि, "हमारे देश के ऋषियों-मुनियों-संतों से लेकर सामान्य मानवी तक, सभी ने हमेशा युवाशक्ति को सर्वोपरि रखा है. श्री अरबिंदो कहते थे कि अगर भारत को अपने लक्ष्य पूरे करने हैं, तो भारत के युवाओं को एक स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी विवेकानंद जी भी कहते थे कि भारत की उम्मीदें भारत के युवाओं के चरित्र और उनकी प्रतिबद्धता पर टिकी है. श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानंद का ये मार्गदर्शन आज 2024 में भारत के युवा के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है." 

उन्होंने आगे कहा कि, "समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है. भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका अभी है, अमृतकाल का ये कालखंड है. आज आपके पास मौका है इतिहास बनाने का, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे. आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख सकते हैं. इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं."

प्रधानमंत्री ने कहा कि, श्री अरबिंदो का मानना ​​था कि अगर भारत को अपने लक्ष्य हासिल करने हैं तो भारत के युवाओं को स्वतंत्र सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. स्वामी विवेकानन्द कहते थे कि भारत की आशाएँ उसके युवाओं के चरित्र और प्रतिबद्धता पर टिकी हैं. श्री अरबिंदो और स्वामी विवेकानन्द का मार्गदर्शन 2024 में देश के युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा का काम करेगा. आज भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में चमक रहा है और इस सफलता के पीछे हमारे युवाओं की ताकत के अलावा और कुछ नहीं है. 

अगले 25 वर्षों का ये अमृतकाल आपके लिए कर्तव्यकाल भी है. जब आप अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा. जितना हो सके आप स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही प्रयोग कीजिए. किसी भी तरह की ड्रग्स और नशे की लत से बिल्कुल दूर रहिए और माताओं-बहनों- बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का जो चलन है, उसके खिलाफ आवाज उठाइए. 

calender
12 January 2024, 02:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो