PM Modi Maharashtra Visit: PM Modi आज रहेंगे महाराष्ट्र दौरे पर, शिवाजी महराज मूर्ति का करेंगे अनावरण
PM Modi Maharashtra Visit पीएम मोदी आज (4 दिसंबर) राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण करेंगे.
हाइलाइट
- PM मोदी राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का करेंगे अनावरण
पीएम मोदी आज (4 दिसंबर) को महाराष्ट्र दौरे पर जायेंगे. प्रधानमंत्री शाम लगभग 4:15 बजे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे. पीएम मोदी राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेने के बाद सिंधुदुर्ग में 'नौसेना दिवस 2023' समारोह के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी जानकारी X में दी है.
सिंधुदुर्ग किले में मनाया जायेगा नौसेना दिवस
आज यानी 4 दिसंबर को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग किले में नौसेना दिवस मनाया जायेगा. इस किले की नींव 1664 में मराठा राजा शिवाजी महाराज ने सिंधुदुर्ग जिले के मालवन तालुका के पास अरब सागर में एक द्वीप पर रखी थी.
पीएम ने निगम परिसर में किया था प्रतिमा का अनावरण
पीएम मोदी ने पिछले साल 6 मार्च को पुणे नगर निगम के परिसर में भी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया था. करीब 9.5 फीट ऊंची प्रतिमा को 1,850 किलोग्राम गनमेटल से बनाया गया था.
On landing in Pune, PM @narendramodi unveiled a statue of Chhatrapati Shivaji Maharaj. pic.twitter.com/0zKyhORNRI
— PMO India (@PMOIndia) March 6, 2022
रक्षा मंत्रालय ने दी प्रतिक्रिया
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि लोगों को भारतीय नौसेना द्वारा किए गए बहु-डोमेन अभियानों के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि, "यह जनता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नौसेना के योगदान को उजागर करता है, साथ ही नागरिकों के बीच समुद्री जागरूकता की भी शुरुआत करता है.