NCP Symbol Name Row: शरद पवार के गुट को मिला नया नाम, चुनाव चिन्ह पर अभी नहीं हुआ फैसला

NCP Symbol Name Row: महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है. शरद पवार ने कुछ देर पहले ही चुनाव आयोग को नई पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह सौंपे थे.

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

NCP Symbol Name Row: शरद पवार गुट को चुनाव आयोग की ओर से पार्टी को नया नाम NCP- शरद चंद्र पवार के रूप में मिल गया है. इससे पहले शरद पवार गुट ने अपनी पार्टी के लिए तीन नाम और चुनाव चिन्ह के विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए थे. कल चुनाव आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का नाम और चुनाव चिह्न दे दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक, शरद पवार ने बुधवार को पार्टी के नाम के तौर पर जो तीन विकल्प चुनाव आयोग को सुझाए थे वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार' और 'राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरदराव पवार' थे. वहीं शरद पवार ने चुनाव चिन्ह के तौर पर चाय का कप, सुरजमुखी का फूल और उगता हुआ सुरज विकल्प दिए हैं.

NCP- शरद चंद्र पवार' होगा सीनियर पवार की पार्टी का नाम, जानें EC को भेजे गए थे कौन से तीन नाम और निशान

बीते दिन मंगलवार यानी 6 फरवरी को अजित पवार गुट को असली NCP घोषित करते हुए चुनाव आयोग ने शरद पवार को गुट को बुधवार 7 फरवरी शाम तक उनकी पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह के लिए विकल्प बताने के लिए कहा था.

calender
07 February 2024, 06:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो